¡Sorpréndeme!

Ganesh Temples of India: जहां लगती है भक्तों की भीड़, हर मुराद होती है पूरी | वनइंडिया प्लस

2024-09-05 147 Dailymotion

Ganesh Temples of India: हिंदू धर्म के मुताबिक, गणपति (Ganpati )सभी देवताओं में पूजनीय होते हैं। वैसे तो किसी भी त्योहार या पूजा के मौके पर सबसे पहले भगवान श्री गणेश का ही स्मरण किया जाता है, लेकिन भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi)मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। ये पर्व 10 दिन का होता है, जिसमें लोग उपवास करते हैं और गणेश जी की पूजा अर्चना करके अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति का आशीर्वाद मांगते हैं।


#famousganeshtemple #siddhivinayakmandir #kanipakamvinayaka